BREAKING NEWS: नशे के अवैध कारोबार के ​खिलाफ एक्शन में आबकारी विभाग, तीन गांव में की छापेमार कार्रवाई, भारी मात्रा में कच्ची शराब जब्त
BREAKING NEWS: नशे के अवैध कारोबार के ​खिलाफ एक्शन में आबकारी विभाग, तीन गांव में की छापेमार कार्रवाई, भारी मात्रा में कच्ची शराब जब्त

बिलासपुर। विगत दिनों मुख्यमंत्री ने एसपी आईजी बैठक में हुक्का पर प्रतिबंध की कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए थे, जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने देर शाम छापामार कार्रवाई करते हुए 20 कैफों में दबिश देकर भारी मात्रा में हुक्का और उसके टोबेको फ्लेवर जब्त किया था। इसी कड़ी में अब आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के खिलाफ बिलासपुर जिले के तीन गांवों में दबिश देकर अवैध शराब का खुलासा किया है। टीम ने भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक अवैध शराब की सूचना मिलते ही आबकारी विभाग ने तीन गांव नगारडीह, लमकेना और बेल्हा में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 278 लीटर कच्ची शराब और 13 हजार किलो महुआ लहान जब्त किया। वहीं 22 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर