रायपुर। राज्य सरकार ने शनिवार को दो आईएएस अफसरों का पदस्थापना का आदेश जारी किया है। इससे तमिलनाडु से छत्तीसगढ़ कैडर का परिवर्तन करा कर पहुँचे 2019 बैच के आईएएस अमित कुमार को मुंगेली एसडीएम बनाया गया है। जबकि पशु चिकित्सा सेवाएँ की संचालक चंदन संजय त्रिपाठी को चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर चिराग़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शनिवार को पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। आईएएस अमित कुमार एसडीएम मुंगेली नियुक्त किया गया है। बता दें कि बीते सितंबर महीने में 2019 बैच के आईएएस अमित कुमार का कैडर तमिलनाडु से छत्तीसगढ़ किया गया है।
इसी तरह संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं और एसीईओ, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण को आईएएस चंदन संजय त्रिपाठी चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, चिराग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…