भिलाई/दुर्ग। दुर्ग इंदिरा मार्केट के बीच स्तिथ बहु मंजिला इमारत शीला होटल में देर रात 3 बजे भीषण आग लग गई, देखते ही देखते आग की लपटें इतनी उठने लगीं जिससे आसपास की दुकानों में भी आग लगने को लेकर हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचे, वहीं शीला होटल से 5 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया।


आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन इस हादसे में 3 कर्मचारी आग की चपेट में आ आकर घायल हो गए हैं। तीनो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात कविलाश टंडन ने बताया कि इंदिरा मार्केट दुर्ग स्थित होटल शीला में रात करीब 2 बजे से आग लगी हुई है। इसकी सूचना मिलते ही यातायात पुलिस एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थित अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा की टीम स्थल पर तत्काल पहुंच गई।
मिली जानकारी के अनुसार होटल शीला में पिछले हिस्से से लगी आग लगभग पूरे होटल में फैल चुकी थी जिसकी वजहें से पुलिस एवं अग्निशमन कर्मियों को आग को नियंत्रित करने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण आग को बुझाने के लिए घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर को नियंत्रित नहीं किया जा सका था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर….