रायपुर। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 28 से 30 अक्टूबर तक राजधानी में किया जा रहा है। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे नाइज़ीरिया के कलाकारों की आगवानी संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने की।

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शिरकत करने पहुंची नाइज़ीरिया इस वर्ष के आयोजन की पहली विदेशी टीम है। मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि इस आयोजन में 9 विदेशी टीमों की शामिल होने की उम्मीद है, जबकि पिछले वर्ष अफ्रीका के युगांडा सहित 6 देशों ने इस आयोजन में शिरकत की थी। एयरपोर्ट में स्वागत से अभिभूत नाइजीरिया की टीम ने अपने लोकनृत्य की झलक भी दिखाई।
देखिये वीडियो :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…