105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य और केवल 30% बारदाने ही मिल सकेंगे जुट कमिश्नर से
105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य और केवल 30% बारदाने ही मिल सकेंगे जुट कमिश्नर से

रायपुर। अगामी धान खरीदी को लेकर आज खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक हुई, जिसमें कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद रहे। बैठक में इस बार 105 लाख मैट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य छत्तीसगढ़ सरकार ने तय किया है।

धान खरीदी की तारीख का नहीं हुआ ऐलान

इस बैठक में धान खरीदी की तारीख को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि दीपावली के बाद उप समिति की फिर बैठक होगी, तब धान खरीदी का तारीख ऐलान किया जाएगा।

इस बार भी किसानो से खरीदने पड़ेंगे बारदाने

धान खरीदी की तैयारी को लेकर रविंद्र चौबे ने कहा कि इस बार भी किसानों के बारदाने में धान ख़रीदे जायेंगे। उन्होंने बताया कि मांग की तुलना में जुट कमिश्नर से महज 30 फीसदी बारदाने ही उपलब्ध हो सकेंगे, जिसके चलते किसानों और राइस मिलर्स से इस बार भी बारदाने लेने पड़ेंगे।

 धान पककर तैयार होने के सवाल पर रविंद्र चौबे ने कहा कि अभी केवल अर्ली वेरायटी के धान फसलों की कटाई हो रही है। इसलिए धान खरीदी में देरी नहीं होगी और किसानों को परेशानी नहीं होगी, भूपेश सरकार किसानों के साथ है और उनका एक-एक दाना खरीदने की बात कही।