रायपुर। कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा आरएसएस के खिलाफ की गई टिप्पणी से भड़के भाजपा नेता मंगलवार को राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाने पहुंचे। भाजपा ने सिविल लाइन टीआई को शिकायत पत्र सौंप कर कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह कार्यवाही करने की मांग की है। भाजपा नेताओं ने विधायक की टिप्पणी को झूठा और बेबुनियाद बताते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।

इस मामले में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि रायपुर पुलिस ने 2 दिन पहले फर्जी समाचार के आधार पर एक पोर्टल के खिलाफ कार्रवाई की। हमारा भी यही मानना है कि गलत, भ्रामक और खबर को इंट्रेप्शन कर चलाना गलत है, लेकिन एक ओर सरकार के 50-55 विधायक जाकर किसी एक पोर्टल के खिलाफ थाना में जाकर कार्रवाई कराते हैं कि गलत समाचार दिखाकर उनको बदनाम किया जा रहा है। और उसी रिपोर्ट के बाद बृहस्पति सिंह यह बाइट देते हैं कि इस घटना में जो न्यूज दिखाई गई है, उसके पीछे आरएसएस का हाथ है।

विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि एक ओर आप गलत समाचार के लिए कार्रवाई करा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर खुद एक जनप्रतिनिधि होकर गलत बयानबाजी कर लोगों को भ्रमित कर रहें है। आज हमने सिविल लाइन थाना में ज्ञापन सौंपकर विधायक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। विधायक पर अगर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो आने वाले समय में बड़ा एक्शन लिया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर