रायपुर। राजधानी रायपुर में आगामी 28 से 30 अक्टूबर से आयोजित होने वाले आदिवासी महोत्सव के दौरान सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था की गई है। इसी के मद्देनजर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने के लिए महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और मध्यप्रदेश के 1500 से अधिक जवान रायपुर पहुंचे हैं।

बता दें ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी बड़े कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए बाहरी प्रदेशों से फोर्स की कुमुक बुलाई गई है।
साथ ही बताते चले कि राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में विदेशों के अलावा पूरे भारत से आदिवासी लोक कलाकार शामिल होंगे। इस दौरान रायपुर में वीवीआईपी की मूवमेंट भी होगी। चूंकि, छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावितों की राज्यों में सूची में शामिल है, इसलिए सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस के 2000 जवानों के साथ पड़ोसी राज्यों से आए 1500 जवानों के बल को सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने तैनात किया जाएगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…