Breaking-गांधीवादी विचारक पद्मश्री डॉ. एसएनराव का निधन, 654 डकैताें का कराया था सामूहिक सरेंडर

जयपुर। गांधीवादी विचारक और पद्मश्री से सम्मानित डॉ. एसएन सुब्बाराव का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। पिछले गई दिनों से वह बीमार थे और जयपुर के SMS अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

बुधवार देर रात हार्ट अटैक आने के बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। सुब्बाराव गांधीवादी विचारक थे। स्कूल के दिनों में ही वो महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित हुए और 13 साल की उम्र में आजादी आंदोलन से जुड़ गए।

654 डकैताें का कराया था सामूहिक सरेंडर

प्रख्यात गांधीवादी नेता और चंबल की धरती को डकैतों के आतंक से मुक्ति दिलाने वाले डा एसएन सुब्बा राव चंबल में आतंक का पर्याय बन चुके डाकुओं का सामूहिक सरेंडर करवाने के बाद चर्चाओं में आए थे।

डा एसएन सुब्बा राव का पूरा जीवन समाजसेवा काे समर्पित रहा है। डा सुब्बा राव ने 14 अप्रैल 1972 काे गांधी सेवा आश्रम जाैरा में 654 डकैताें का समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण एवं उनकी पत्नी प्रभादेवी के सामने सामूहिक आत्मसमर्पण कराया था। इनमें से 450 डकैताें ने जाैरा के आश्रम में, जबकि 100 डकैताें ने राजस्थान के धाैलपुर में गांधीजी की तस्वीर के सामने हथियार डालकर समर्पण किया था।