Breaking News : यहां नवोदय विद्यालय बना कोरोना हॉटस्पॉट, 33 छात्र मिले पॉजिटिव
Breaking News : यहां नवोदय विद्यालय बना कोरोना हॉटस्पॉट, 33 छात्र मिले पॉजिटिव

बंगलौर। यहां के एक नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट का मामला सामने आया है। यहां पढ़ने वाले 33 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के संक्रमित पाए जाने का मामला ऐसे समय में आया है जब अधिकांश राज्यों में स्कूल और कॉलेज खुलने शुरू हो गए हैं।

खबर के मुताबिक, नवोदय विद्यालय में 270 में से 33 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बाकी छात्रों को आइसोलेट होने को कहा गया है। मामला कर्नाटक के मदिकेरी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का है। हालांकि, स्कूल प्रशासन ने कहा है कि छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। पॉजिटिव पाए गए अधिकांश छात्र एसिम्पोटमैटिक हैं। अब स्कूल के स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।

बता दें कि इससे पहले सितंबर महीने में भी कर्नाटक का एक कॉलेज कोरोना हॉटस्पॉट बन गया था। यहां कोलार में केजीएफ कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के 32 छात्र कोरोना संक्रमित मिले थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर