रायपुर। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रायपुर पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में राजधानी के र्साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में करेंगे। बता दे की प्रेदश में 28 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ एवं राज्योत्सव 2021 का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।

इस दिन शामिल होगें पंजाब के सीएम
राज्यपाल अनुसुईया उइके 28 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे आयोजित ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। अगले दिन 29 अक्टूबर को शाम 8 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री एस.चरणजीत सिंह चन्नी मुख्य अतिथि होंगे। इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के अनेक जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का होगा आयोजन
इस दौरान तीन दिवसी राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल पर केन्द्रित प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी तथा 01 नवम्बर को राज्य अलंकरण एवं राज्योत्सव समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…