रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय के प्रोफ़ेसर और एसोसिएट डायरेक्टर डॉ रवि रत्न सक्सेना को महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, पाटन, दुर्ग का कुलपति नियुक्त किया गया है।

राज्यपाल के सचिव के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश में उल्लेख है कि डॉ सक्सेना का कार्यकाल उपलब्धियां तथा सेवा शर्ते, विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधान अनुसार होगी। वहीं उक्त आदेश उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर में दायर याचिका क्रमांक WP(S) No. 2821/2024 में अपेक्षित निर्णय / आदेश के अध्यधीन होगी ।