न्यूज डेस्क। धनतेरस 2 नवंबर मंगलवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन सूर्य, मंगल और बुध ग्रह तुला राशि में गोचर करेंगे। बुध और मंगल की युति धन योग का निर्माण करती है। वहीं सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण होगा।

इस योग को राजयोग की श्रेणी में भी रखा गया है। तुला राशि के लिए राज योग बन रहा है, जो व्यापार की कारक राशि मानी जाती है। मंगल-बुध की युति को व्यापार के लिए बहुत शुभ माना जाता है। इसलिए कारोबारी इस दिन निवेश करके या नई योजनाओं को लागू करके आने वाले समय में आर्थिक रूप से सशक्त बन सकते हैं।
धनतेरस पर पूजा मुहूर्तः
धनतेरस तिथि 2021- 2 नवंबर, मंगलवार
धन त्रयोदशी पूजा का शुभ मुहूर्त- शाम 5 बजकर 25 मिनट से शाम 6 बजे तक
प्रदोष काल- शाम 05:39 से 20:14 बजे तक
वृषभ काल- शाम 06:51 से 20:47 तक