रायपुर। राजधानी में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन देश और विदेश के कलाकारों ने नृत्य पेश किया। दूसरे दिन की आखिरी प्रस्तुति नाइजीरिया की टीम की रही। इस दौरान टीम को सम्मानित करने के लिए जब विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत और अन्य अतिथियों को मंच पर बुलाया गया तब नाइजीरिया के कलाकारों ने इनके सामने वाद्य यंत्र की धुन पर नृत्य किया। इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष और अन्य नेता खुद को रोक नहीं सके और इन कलाकारों के साथ जमकर ठुमके लगाए।

मंत्री अमरजीत भगत, जयसिंह अग्रवाल, अनिला भेड़िया, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, सांसद फूलोदेवी नेताम, छाया वर्मा में से किसी ने वाद्य यंत्र बजाया तो किसी ने नृत्य किया, सभी के अलग-अलग स्टेप्स देखकर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई और हूट भी किया।
देखें VIDEO :
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…