दुबई। India vs New Zealand 2021: टी20 विश्व कप में रविवार को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से है। यह मैच दुबई में शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हार चुकी हैं। ऐसे में दोनों के लिए करो या मरो वाली स्थिति है।

बता दें कि यदि आज भारतीय टीम जीत दर्ज करती है तो सेमीफाइनल में स्थान पाना आसान होगा, वहीं यदि आज भी हार मिलती है तो बचे हुए मैच न केवल बड़े अंतराल से जीत दर्ज करना होगी, बल्कि अफगानिस्तान के बचे हुए मैच पर भी निर्भर रहना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण शाम 7.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (क्षेत्रीय भाषाओं के साथ एचडी में भी उपलब्ध) पर होगा। वहीं हॉटस्टार पर मैच की लाइट स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।