जबलपुर। धनतेरस की सुबह लोकायुक्त की दो टीमें एसएफ की सुरक्षा में शास्त्रीनगर और बरगी स्थित फार्म हाउस में पहुंची। दोनों ही स्थानों पर टीम की सर्चिंग में 4.30 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली है। इसमें कैश, कृषि भूमि, प्लाट, मकान, वाहन और सोने-चांदी आदि के जेवर शामिल हैं।

लोकायुक्त एसपी संजय साहू के मुताबिक तिलवारा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक एसएन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। लगभग पांच साल पहले मिली शिकायत की जांच के बाद अब सर्चिंग की कार्रवाई की गई, जो शाम 6 बजे तक चली। कार्रवाई के दौरान प्रधान आरक्षक को अटैक आ गया। उन्हें निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
सर्चिंग में ये मिला
- सोने के जेवर- 24.50 लाख रुपए
- चांदी जेवर- 46 हजार रुपए
- वाहन-14 ( 2 करोड़ 77 लाख 70 हजार रुपए)
- कृषि भूमि-12 एकड़ ( 40.14 लाख रुपए)
- मकान- 40 लाख रुपए
- फार्म हाउस निर्माण- 33 लाख रुपए
- घरेलू सामान-23 लाख 8 हजार
- नकद- 68,000 रुपए