पटना। बिहार विधानसभा के उप चुनाव के लिए पहला नतीजा आ गया है। कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू के अमन भूषण हजारी ने लगभग 12 हजार मतों के अंतर से राजद के उम्मीदवार गणेश भारती को हरा दिया है। हालांकि इस सीट के लिए परिणाम की घोषणा अभी आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है।

तारापुर में आगे बढ़ रहा जदयू
कुशेश्वरस्थान जीतने के बाद अब तारापुर में भी जदयू जीत की ओर आगे बढ़ रहा है। तारापुर में जेडीयू को लगातार बढ़त मिलना जारी है। तारापुर सीट पर मतगणना के नतीजे आने में भी देर होगी। इस सीट पर राजद लगातार कई राउंड से बढ़त बनाए हुए है, लेकिन अब जदयू उम्मीदवार के साथ मतों का फासला काफी कम रह गया है। 21वें राउंड में 1063 मतों से जदयू आगे हो गया है। जदयू के प्रत्याशी को 57646 तो राजद के उम्मीदवार को 56583 मत मिले हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…