दिल्ली में कोरोना से मरने वाले सभी मरीज ओमिक्रॉन से थे संक्रमित, जीनोम सीक्वेंसिंग से हुआ खुलासा

रायपुर। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में मंगलवार को कोरोना वायरस (corona virus) के 22 नए मरीजों की पहचान हुई है। जबकि, 2 मरीज की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में आज 25 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। दिवाली से पहले कोरोना के बढ़ते मरीजों ने प्रदेश की टेंशन फिर से बढ़ा दी है। अभी छत्तीसगढ़ की औसत पॉजिटिविटी दर 0.13 प्रतिशत है।

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) में 9 लाख 92 हजार 221 मरीज कोरोना वायरस (corona virus) को मात दे चुके हैं। अब कुल एक्टिव मरीज 295 हैं वहीं कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 578 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में आज 16 हजार 370 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।

16 जिलों में नया मामला नहीं

प्रदेश में आज 2 नवंबर को 16 जिलों राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार, गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। वहीं बालोद, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, जशपुर, दंतेवाड़ा और कांकेर से 1-1 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।

देखें जिलेवार आंकड़े-