हाथियों का उत्पात जारी, फसल कटाई से पहले ही हाथियों ने कर डाला नुक्सान, दहशत में ग्रामीण
हाथियों का उत्पात जारी, फसल कटाई से पहले ही हाथियों ने कर डाला नुक्सान, दहशत में ग्रामीण

GPM। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में हाथियों का उत्पात जारी है। इस बार मरवाही वन मंडल के गांवों में सोमवार देर रात घुसे हाथियों ने खेत में धान के पौधों को रौंद डाला।

गौरतलब है कि किसान दीपावली के बाद धान काटने की तैयारी में थे। बता दें हतियों के दल में 14 हाथी हैं। हाथियों को देखकर किसानों और ग्रामीणों में दहशत के बाद मायूसी भी है। सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हाथी जा चुके थे।

मरवाही और पेंड्रा के वनमंडल के गांव दूधाधारी और देवरी खुर्द में सोमवार देर रात हाथियों का दल पहुंचा। हाथियों ने खेतों में फसल जितनी खाई नहीं उससे ज्यादा रौंद डाली। हाथियों को देखकर ग्रामीणों ने उन्हें भगाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण सफल नहीं हो पाए। सूचना के बाद पेंड्रा से वन विभाग की टीम सुबह मौके पर पहुंची। एक रात पहले ही हाथियों ने मरवाही वन मंडल के गांवों में भी उत्पात मचाया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net