भोपाल। एमपी में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हो रही मतगणना के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। रुझानों से बीजेपी नेताओं में काफी उत्साह है। जोबट में बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत चुनाव जीत गयी हैं, वहीं सतना जिले के रैगांव में बीजेपी लगातार पिछड़ रही है।

बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े की धुन पर जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

खंडवा में काउंटिंग में गड़बड़ी

उधर खंडवा लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को बड़ी बढ़त है। बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल आगे चल रहे हैं। मतगणना के दौरान ही कांग्रेस के राज नारायण सिंह मतगणना केंद्र से बाहर निकल गए।

दरअसल खंडवा लोकसभा उपचुनाव के परिणामों के बीच निवार्चन आयोग के आंकड़ों में बड़ी त्रुटि नजर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधान सभा क्षेत्र बागली में अचानक बीजेपी को बड़ी बढ़त हासिल हो गई, जिसे लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है। इसी बीच रिटर्निंग ऑफिसर की तरफ से जांच के आदेश दिए गए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर