खेल डेस्क। T20 World Cup India vs Afghanistan: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने आखिरकार जीत का स्वाद चख लिया है। अफगानिस्तान को भारत ने 66 रनों से हरा T 20 World cup में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है।

भारत के सामने अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान की ओर से करीम जनत के 22 गेंद पर 32 रन बनाए और मोहम्मद नबी ने 35 रन की पारी खेली. इस जीत में भारत के बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा, रोहित और केएल राहुल ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत 210 रन के स्कोर तक ले जाने में अहम योगदान दिया।

बता दें कि भारत के खिलाफ अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले खेलते हुए भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 210 रन बनाए। भारत के बल्लेबाज शुरुआत से ही तूफानी अंदाज में नजर आए।

रोहित ने 47 गेंद पर 74 रन बनाए तो वहीं केएल राहुल ने 48 गेंद पर 69 रन की पारी खेली। इसके अलवा ऋषभ पंत ने 13 गेंद पर 27 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं हार्दिक पंड्या ने 13 गेंद पर 35 रन बनाए और टीम के स्कोर को 210 रन पर ले जाने में सफल रहे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर