नई दिल्ली। शनिवार को द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे ने अप्रूवल रेटिंग जारी किया है।रेटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी विश्व के तमाम नेताओं को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान पर जगह हासिल की है। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया साइड ट्विटर इंक पर दी है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://morningconsult.com/form/global-leader-approval/ पर जाए।

लोकप्रियता बरकरार – पीयूष गोयल
साथ ही पोस्ट में ये भी लिखा की पीएम नरेंद्र मोदी जी सबसे प्रशंसित विश्व नेता बने हुए हैं। उन्हें 70% की अनुमोदन रेटिंग के साथ वह एक बार फिर वैश्विक नेताओं में अग्रणी है। पिछले दो महीने में जहां अन्य नेताओं की लोकप्रियता में गिरावट आई है, वहीं पीएम मोदी की लोकप्रियता बरकरार है।

70 फीसदी के साथ पहले स्थान पर
पीएम मोदी ने विश्व के जिन नेताओं को पीछे छोड़ा है, उनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, कनाडा के प्रधामंत्री जस्टिन ट्रूडो समेत कई दिग्गज नेता शामिल हैं। पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी है। शीर्ष 13 वैश्विक नेताओं में यह सबसे ज्यादा है। द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में यह बात सामने आई है।
ये हैं विश्व के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग
- नरेंद्र मोदी : 70 फीसद
- लोपे ओब्रैडर : 66 फीसद
- मारियो द्राघी : 58 फीसद
- एंजेला मार्केल : 54 फीसद
- जो बाइडेन : 44 फीसद
- स्काट मारिसन : 47 फीसद
- जस्टिन ट्रूडो : 45 फीसद
- बोरिस जानसन : 40 फीसद
- जेर बोल्सोनैरो : 35 फीसद
- मून जे-इन : 41 फीसद
- पेड्रो सांचेज : 35 फीसद
- इमैनुएल मैक्रों : 34 फीसद
- काशिदो : 42 फीसद
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…