India - England Test match : विदेशी सरजमीं पर हिटमैन ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला शतक, लगे 8 साल

लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है।आज खेल का चौथा दिन है। केनिंग्टन ओवल मैदान पर दोनों टीमों में जोरदार प्रदर्शन जारी है। वही अभी ऋषभ पंत 16 और शार्दुल ठाकुर 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 118 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 372/6 है। साथ ही भारत ने 230 रन की लीड ले ली है। भारत ने शनिवार को तीन विकेट पर 270 रन बनाए, बता दें कि भारत की पहली पारी 191 रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 जुटाए। इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 99 रन की बढ़त मिली थी।

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी

हिटमैन के नाम से मशहूर ओपनर रोहित ने 256 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के के मदद से 127 रन की पारी खेली। रोहित के टेस्ट करियर में विदेशी सरजमीन पर यह पहला शतक है। उन्हें विदेश में शतक लगाने में आठ साल और 43 टेस्ट मैच लगे। वहीं, पुजारा ने 129 गेंदों में 9 चौकों के जरिए 61 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने दोहरे झटकों से उबरते हुए कोई विकेट नहीं गिरने दिया। भारत के लिए फिर अजिंक्य रहाणे की जगह जडेजा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे।

https://twitter.com/BCCI/status/1434373222368092164?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1434373222368092164%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.timesnowhindi.com%2Fcricket%2Farticle%2Find-vs-eng-4th-test-live-cricket-score-day-4-india-vs-england-fourth-test-scorecard-kennington-oval-match-updates%2F361822

टेस्ट में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का दबदबा है। दोनों टीमें टेस्ट में 129 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 49 मैच में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम को 27 मैचों में विजय नसीब हो सकी है। इसके अलावा दोनों टीमों के 50 टेस्ट ड्रॉ पर छूटे हैं। वहीं, इंग्लैंड की सरजमीन पर खेले गए टेस्ट में तो भारत का रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है। भारत ने इंग्लैंड में कुल 65 टेस्ट खेले हैं और सिर्फ 8 मैच ही अपने नाम किए हैं। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने 35 मैचों में बाजी मारी है। 22 टेस्ट ड्रॉ हुए।

दोनों टीम में ये खिलाड़ी शामिल 

भारत: विराट कोहली (कप्‍तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज।

इंग्‍लैंड: जो रूट (कप्‍तान), रोरी बर्न्‍स, हसीब हमीद, डेविड मलान, ओली पोप, जॉनी बेयरस्‍टो (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्‍स, क्रेग ओवर्टन, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन।

भारत का चौथा विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में गिरा। पहली पारी में 10 रन बनाने वाले दूसरी पारी में 17 ही जुटा पाए। उन्होंने 59 गेंदों का सामना किया और 3 चौके लगाए। उन्हें तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने 102वें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया। जडेजा अंदर आई गुड लेंथ गेंद पर गच्चा खाए, जो पैड पर जाकर लगी। मैदानी अंपायर ने आउट करार दिया लेकिन जडेजा फैसले से सहमत नहीं दिखे। उन्होंने रिव्यू लिया, जिसका कोई फाएदा नहीं हुआ। उन्होंने कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। वह 296 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे।

India - England Test match Live

India – England Test match : विदेशी सरजमीं पर हिटमैन ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला शतक, लगे 8 साल

47 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट

भारत को पांचवां झटका अनुभवी बल्लेबाजी अजिंक्य रहाणे के तौर लगा। उनका खराब फॉर्म जारी है। जडेजा जाने के बाद रहाणे से टीम को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए। वह 8 गेंदें खेलकर 104वें ओवर में क्रिस वोक्स का शिकार बन गए। रहाणे भी एलबीडब्ल्यू हुए। वह तेजी से अंदर आई गेंद पर ड्राइव लगाना चाहते थे पर चकमा गए। गेंद पैड पर लगी गेंद और अंपायर ने उंगली उठा दी। रहाणे पहली पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और 47 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए थे।

https://twitter.com/englandcricket/status/1434481511609167873?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1434481511609167873%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.news18.com%2Fcricketnext%2Fnews%2Findia-vs-england-live-cricket-score-ind-vs-eng-ball-by-ball-commentary-day-4-updates-4167371.html

छठा झटका कप्तान विराट कोहली को 

टीम इंडिया को छठा झटका कप्तान विराट कोहली के तौर पर लगा। चौथे नंबर पर उतरे कोहली ने टिककर बल्लेबाजी की लेकिन फिफ्टी जमाने से चूक गए। उन्होंने 96 गेंदों में 7 चौकों के जरिए 44 रन की पारी खेली। कोहली को मोईन अली ने 111वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। वह ऑफ स्टंप से बाहर गुड लेंथ गेंद पर रक्षात्मक शॉट खेलने के चक्कर में स्लिप में क्रेग ओवर्टन को कैच थमा बैठे। उनका विकेट 312 के कुल स्कोर पर गिरा। कोहली ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था।

Virat Kohli
India – England Test match : विदेशी सरजमीं पर हिटमैन ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला शतक, लगे 8 साल

दूसरा सत्र पूरी तरह से भारत के नाम

भारत ने शनिवार को 43 रन से खेलना शुरू किया था और सुबह के सत्र में एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (46) का खोया। वह 34वें ओवर में जेम्स एंडरसन की फुल लेंथ गेंद पर बल्ला छुआकर जॉनी बेयरस्टो को कैच देकर आउट हुए। उनका विकेट 83 के कुल स्कोर पर गिरा। इसके बाद रोहित और पुजारा की दमदार बल्लेबाजी से दूसरा सत्र पूरी तरह से भारत के नाम रहा जिसमें टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया। हालांकि, विकेट की तलाश में जुटी इंग्लैंड को ओली रॉबिन्सन ने आखिरी सत्र में एक ही ओवर दोहरे झटके दिए। उन्होंने 81वें ओवर में रोहित और पुजारा का शिकार किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 153 रन की साझेदारी की।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर