टीआरपी डेस्क
कैथलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु रहे पूर्व पोप बेनेडिक्ट सोलहवें (XVI) का शनिवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया। वेटिकन के स्पोक्सपर्सन माटेओ ब्रूनी ने बताया कि शनिवार सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर पोप बेनेडिक्ट ने अंतिम सांस ली।। उन्होंने 2013 में पद से इस्तीफा दे दिया था।
पद छोड़ते समय पोप बेनेडिक्ट ने गिरती सेहत को अपने इस्तीफे की वजह बताया था। सबसे बड़े कैथलिक धर्मगुरु रहे बेनेडिक्ट का निधन:600 साल में इस्तीफा देने वाले पहले पोप; प्रीस्ट की नियुक्ति को लेकर विवादों में घिरे थे