T20 WC 2021 : भारत के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद अब भी है कायम, अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान के साथ होगा मुकाबला
T20 WC 2021 : भारत के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद अब भी है कायम, अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान के साथ होगा मुकाबला

टीआरपी डेस्क। टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सेमी फाईनल में पहुँचने की उम्मीद अब भी बनी हुई है। शुक्रवार को हुए मुकाबले में भारत ने स्कॉटलैंड को हराने के बाद पॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान बना लिया है। वहीं नेट रन रेट (NRR) की दृष्टि से पिछले मैच के बाद भारत ने खुद के ग्रुप 2 की सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में स्थापित किया है।

बीते मैच में भारत की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। और शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को 17.4 ओवरों में 85 रनों के छोटे से स्कोर पर समेट दिया।

मैट में भारत के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं जसप्रीत बुमरा ने दो और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट अपने नाम किया। भारत ने बल्लेबाज़ी करते हुए 6.3 ओवरों में दो विकेट गँवाकर 89 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

के. एल. राहुल ने अपनी तूफानी अर्द्धशतकीय पारी में 19 गेंदों में 50 रन बनाए। रोहित शर्मा ने भी 16 गेंदों पर 30 बनाकर भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कॉटलैंड के विरुद्ध मिली इस जीत के बाद टीम इंडिया ने नेट रनरेट के मामले में अफगानिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर स्थित भारत का नेट रन रेट अब +1.619 हो गया है, जो ग्रुप-2 में सर्वश्रेष्ठ नेट रन रेट है। अफगानिस्तानी टीम का NRR +1.481 और न्यूजीलैंड का NRR +1.277 है। वहीं पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही पाकिस्तान टीम का रन रेट +1.065 है।

यह है भारत के सेमीफाइनल में जाने का रास्ता

भारत फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है, वहीं पहला स्थान पड़ोसी देश पाकिस्तान का है और दूसरा स्थान न्यूज़िलैंड का है। अभी न्यूज़िलैंड की टीम 6 पॉइंट्स पर है और उसका केवल एक मैच बाकी है जो अफगानिस्तान के साथ कल रविवार को होने वाला है। वहीं भारत अभी 4 पॉइंट्स पर है और भारत का भी एक ही मैच बाकी है जो की 8 नवम्बर सोमवार को नामीबिया का टीम के साथ होने वाला है।

अब ऐसी स्थिती में अगर भारत नामीबिया को शिकस्त देने में कामयाब होता है और न्यूज़िलैंड की टीम को अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ता है तो भारत के भी 6 पॉइंट्स हो जाएंगे और सर्वश्रेष्ठ NRR होने के कारण भारत पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थाम पर आ जाएगा। यह एक मात्र ऐसा रास्ता है जिससे भारत सेमीफाइनल में पहुँच सकता है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें कल होने जा रहे अफगानिस्तान – न्यूजीलैंड मुकाबले पर अभी से ही टिकी हुई हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर