सुकमा। राज्य के अथक प्रयासों के बाद भी वनांचल क्षेत्र में नक्सली घटाना कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहे है। इसी बीच खबर आ रही है कि नक्सलियों ने एक बार फिर 5 ग्रामीणों का अपहरण किया है। सभी ग्रामीण कोंटा ब्लॉक के बटेर के रहने वाले है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को चार व शनिवार को एक ग्रामीण को नक्सलियों ने अगवा किया है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है। इधर पुलिस ग्रामीण की तलाश में जुट गई हैं।सर्व आदिवासी समाज के नक्सलियों से अपील की है कि सभी ग्रमीणों को सुरक्षित छोड़ा जाए। अभी तक अपहृत ग्रामीणों का कोई सुराग नहीं मिला है, लिहाज़ा इलाके में हड़कंप मचा है।
नक्सली इस लिए कर रहें ग्रामीणों को परेशान
घटना को लेकर एसपी सुनील कुमार से मिली सूचना के अनुसार कि कुछ ग्रामीणों को नक्सली पकड़कर ले गए हैं, ये अपहरण भी हो सकता है, पूरी जानकारी ले रहे हैं, ये हमारे समीपस्थ कैम्प से करीब 20 किलोमीटर दूर का गांव है। वहां अभी हमारा कोई सुरक्षाकर्मी पदस्थ नहीं है, इसलिए ग्रामीणों के साथ नक्सली इस तरह से परेशान करने का काम कर रहे हैं।
इन ग्रामीणों का हुआ अपहरण
- कवासी कोसा (45 साल)
- सोढ़ी गंगा (30 साल)
- कवासी हिड़मा (22 साल)
- कवासी देवा (35 साल)
- माड़वी नंदू (35 साल)
सभी ग्रामीण कोंटा थाने के बंदा पंचायत स्थित बटेर गांव के रहने वाले हैं। इन सभी ग्रामीणों का अपहरण किया गया।