After the permission of the Center, Mint may soon issue coins of 1,2,5,10 and 20 rupees in a new design, know how the coin will remain
केंद्र की अनुमति के बाद मिंट नयी डिजाइन में जल्द जारी कर सकता है 1,2,5,10 और 20 रुपए के सिक्के, जानिए कैसे रहेंगे कॉइन

नई दिल्ली। देश में आठ नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री मोदी ने 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंदी का घोषणा की गई थी। इस दिन तत्काल प्रभाव से 500 और हजार रुपये के नोट अवैध घोषित कर दिए गए थे। अब फिर लोगों के लिए जरुरी खबर है। वित्त मंत्रालय बहुत जल्द 1,2,5,10 और 20 रुपये का सिक्का लाने वाली है।इन सिक्कों को अधिसूचित कर दिया गया है।

मिंट की ओर से जारी किए जाएंगे सिक्के

इसे 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये का नियम 2021 में ऐसा माना जा रहा है, कि जिस दिन यह अधिसूचना गजट में प्रकाशित होगी, उस दिन से यह नया नियम लागू माना जाएगा। इससे पहले ऐसी खबरे प्रकाशित हुई थी। नए सिक्के जारी कर सकती है अब इसकी अधिसूचना जारी की गई है। 1,2,5,10 और 20 रुपये के सिक्के को मिंट में बनाया जाएगा। केंद्र सरकार की इजाजत पर मिंट की ओर से ये सिक्के जारी किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.rbi.org.in/ पर जाए।

ऐसे होंगे नए सिक्के की डिजाइन

  • इन सिक्कों की डिजाइन के बारे में भी रिपोर्ट में बताया गया है। सभी सिक्कों में ये लिखा जाएगा।
  • सिक्के के अगले हिस्से पर अशोक स्तंभ बना होगा और सत्यमेव जयते लिखा होगा।
  • हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा।
  • पिछले हिस्से पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का आधिकारिक लोगो दर्ज होगा।
  • लोगो के नीचे 1₹, 2₹,5₹,10₹, 20₹ इस तरह से सभी सिक्कों में उसकी रूपये की संख्या लिखा होगा।
  • अंग्रेजी में “75TH YEAR OF INDEPENDENCE” लिखा होगा। जिस साल सिक्का बनेगा, वह साल दर्ज होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर