रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में गृह विभाग की महत्वपूर्ण बैठक जारी है। आयोजित बैठक में गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बस्तर फाइटर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि इस बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी सहित गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित है।
बैठक में सीएम ने चिटफंड के फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेश दिए। वहीं अंतरराज्यीय गांजा तस्करी पर कार्रवाई हेतु भारत सरकार (एनसीबी ) को पत्र लिखने अधिकारियों को कहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…