Chhattisgarh News

टीआरपी डेस्क। Chhattisgarh News : एशिया का सबसे बड़ा लोहे का कारखाना भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर बड़ा हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मरम्मत कार्य के दौरान हुए ब्लास्ट से छह कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में 2 बीएसपी कर्मी व 4 ठेका श्रमिक शामिल हैं। सभी घायलों को भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना भिलाई स्टील प्लांट के MRD यूनिट 2 में हुई है।

बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट में यह हादसा उस वक्त हुआ जब क्रेन ऑपरेटर थिंबल को स्टिकर से छुड़ा रहा था। तभी हॉट मेटल में धमाका हुआ जिससे आसपास काम कर रहे आधा दर्जन कर्मचारी हॉट मेटल के संपर्क में आने झुलस गए। इस हादसे में सबसे ज्यादा क्रेन ऑपरेटर मनीष साहू घायल हुआ है। मनीष साहू को पेट में गंभीर चोट आई है।

घायलों को उपचार के लिए भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। मनीष साहू, पी राजू नायर, रजनीश चौहान, विजय कुमार व मैथी अलगन इस ब्लास्ट की चपेट में आए गए। वहीं एक घायल को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर