बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों गर्मी के तेवर जोरों पर हैं। पूरे प्रदेश में लू के हालात हैं। वहीं बिलासपुर में गर्मी का पारा 44 के पार चला गया है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुविधा के लिए दो दिन का अवकाश घोषित किया है। वहीं रायपुर संभाग में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। सुबह 7.30 से 10.30 बजे तक स्कूल में कक्षाएं संचालित किए जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए हैं। टीआरपी न्यूज से चर्चा के दौरान डीईओ जी.आर. चंद्राकर ने बताया कि स्कूल में दोपहर से पहले अवकाश किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। ताकि बच्चों की सेहत गर्मी के चलते खराब न हो।   आपको बता दें कि राजधानी का तापमान शनिवार को 44 डिग्री तक पहुंच गया है। बिलासपुर में इन दिनों प्रदेश में सबसे ज्यादा आसमान आग उगल रहा है। जिले में 27 अप्रैल को दोपहर 11 बजे तापमान 44 डिग्री सेंटिग्रेट तक पहुंच गया, जबकि प्रदेश के अन्य शहरों में तापमान बिलासपुर की तुलना में कुछ कम है। रायपुर में जहां तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं अंबिकापुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रारोड में 40,9 डिग्री सेल्सियस और जगदलपुर में 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।   Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें  Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।