कोरबा। कलेक्टर रानू साहू ने आज कोरबा जिले के बड़े निजी नर्सिंग होम न्यू कोरबा हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। दल बल के साथ अस्पताल पहुंची कलेक्टर ने अस्पताल में आग से सुरक्षा के इंतजामों और आपात स्थिति में मरीजों की जान बचाने के लिए उपलब्ध सुविधाओं की विशेष रूप से जांच की।

पेपर जलाकर किया धुआं, मगर…
इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में लगे एमरजेंसी स्मोक डिटेक्टिंग सिस्टम की भी जांच की। उन्होंने अस्पताल कर्मियों से प्रबंधन की मौजूदगी में अखबार को जलाकर स्मोक डिटेक्टिंग डिवाइस पर धुंआ कराया। मगर यह डिवाईस अक्रियाशील और खराब मिला। धुंए के बावजूद भी इस डिवाईस ने धुंए की पहचान नहीं की और न ही इससे किसी प्रकार के एमरजेंसी सायरन की आवाज हुई।

कलेक्टर ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और न्यू कोरबा अस्पताल के संचालक डॉ. चंदानी को एक सप्ताह के भीतर इसे सुधरवाकर कार्यशील करने के निर्देश दिए। श्रीमती साहू ने निगम कमिश्नर श्री कुलदीप शर्मा और होम गार्ड के कमाण्डेंट श्री पी. बी. सिदार के साथ न्यू कोरबा अस्पताल में आग से सुरक्षा के लिए किए गए इंतजामों की एक-एक कर जांच की और शासकीय निर्देशों के अनुसार उन्हें हमेशा क्रियाशील रखने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंदगी पर जताई गहरी नाराजगी
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया और अस्पताल में फैली गंदगी तथा साफ-सफाई की कमी को लेकर अस्पताल अधीक्षक के प्रति गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने अस्पताल में तत्काल सफाई व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। निगम कमिश्नर श्री कुलदीप शर्मा और होमगार्ड के कमाण्डेंट श्री पी. वी. सिदार के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची कलेक्टर ने एक-एक वार्ड में जाकर मरीजों के ईलाज की व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने मरीजों के लिए बनाए जाने वाले भोजन स्थल का भी औचक निरीक्षण किया। इस किचन में गंदगी और आसपास भरे पानी को लेकर भी श्रीमती साहू ने अस्पताल प्रबंधन के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एक सप्ताह में अस्पताल की सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन को दिए।