रायपुर : स्कूली शिक्षा विभाग के द्वारा आगामी कैबिनेट बैठक में स्कूलों को पूरी तरह से पूर्ववत चालू करने का प्रस्ताव रखा जा सकता है। स्कूल खोलने का फैसला विभाग के अधीकारी नहीं मंत्रिपरिषद की बैठक में कैबिनेट करेगी। प्रदेश में काफी समय से दिवाली के बाद स्कूल खोलने के कयास लगाए जा रहे थे। अब दिवाली के बाद स्कूल खुलने की चर्चाएं फिर से तूल पकड़ रही हैं। भले ही सभी सरकारी स्कूल खुले हुए हैं लेकिन, बच्चों की कक्षाएं अभी भी नहीं लग रही हैं। वहीं निजी स्कूल पूरी तरह से बंद हैं।

हालांकि, शासन की ओर से अभिभावकों की अनुमति से अगर वे चाहें तो बच्चों को स्कूल भेजने की छूट दी गई है। लेकिन प्रायवेट स्कूलों में अभी भी ऑनलाइन क्लासें हो रही हैं। निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि अभिभावक कोरोना का टीका लगे बिना बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते। दूसरी ओर स्कूली शिक्षा विभाग का कहना है कि स्कूल संचालन का फैसला विभाग नहीं मंत्रिपरिषद की बैठक में होगा। आगामी कैबिनेट बैठक मेंउसमें इस पर प्रस्ताव रखा जा सकता है।