भोपाल के अस्पताल में अग्निकांड के बाद छत्तीसगढ़ में भी फायर ऑडिट हुआ शुरू, रायपुर कलेक्टर ने निरिक्षण के लिए गठित किये दल
भोपाल के अस्पताल में अग्निकांड के बाद छत्तीसगढ़ में भी फायर ऑडिट हुआ शुरू, रायपुर कलेक्टर ने निरिक्षण के लिए गठित किये दल

रायपुर। भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में हुए अग्निकांड से सबक लेते हुए देशभर में एक बार फिर अस्पतालों और बड़े भवनों में फायर ऑडिट का काम शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ में भी अलग-अलग जिलों में विशेषकर अस्पतालों में उपलब्ध अग्निशमन उपायों की समीक्षा शुरू हो गयी है। इसी कड़ी में रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने शहर के 10 जोन के लिए 10 फायर ऑडिट दलों का गठन किया है।
इस संबंध में जारी आदेश में निरीक्षण के दौरान जांच के लिए 12 बिंदु तय किये गए हैं। इसमें अग्निशमन यंत्र की उपलब्धता के अलावा स्मोक डिटेक्टर, अग्नि निकास (इमरजेंसी डोर) की जाँच और अन्य दिशा निर्देश शामिल हैं।

देखें आदेश :


Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर