कवर्धा। यहां दो समुदायों के बीच हुए विवाद को लेकर गिरफ्तार प्रमुख भाजपा नेता विजय शर्मा और कैलाश चंद्रवंशी को जमानत मिल गई है।
भाजपा प्रवक्ता अनुरग अग्रवाल ने बताया कि आज इन नेताओं की जमानत के लिए जिला न्यायलय कवर्धा में अर्जी पेश की गई और कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए जमानत की अपील की गयी, जिस पर विचार करते हुए न्यायाधीश ने भाजपा नेता विजय शर्मा और कैलाश चंद्रवंशी को जेल से रिहा करने का आदेश जारी किया।
बता दें कि अब इस मामले में दूसरे पक्ष से केवल एक आरोपी सुखचैन यादव जेल में रह गए हैं, चूँकि उनके खिलाफ धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है, इसलिए निचली अदालत में उन्हें जमानत नहीं मिली। अब उनकी जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी लगाई जाएगी।