टीआरपी डेस्क। सोशल मीडिया की लत के बारे में हर कोई जानता है। मगर एक शख्स ने इस लत से छुटकारा पाने के लिए 2012 से ही एक महिला को काम पर रखा है।

जैसे ही यह शख्स Facebook खोलता है तो उसे महिला थप्पड़ मारती है। महिला की इस अजीबोगरीब नौकरी पर दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क ने अपना रिएक्शन दिया है।
दरअसल, भारतीय-अमेरिकी उद्यमी मनीष सेठी हैं। जिन्होंने फेसबुक खोलने पर हर बार उन्हें थप्पड़ मारने के लिए एक महिला को नौकरी पर रखा है। पहनने योग्य उपकरणों के ब्रांड पावलोक के संस्थापक सेठी ने कारा नाम की एक महिला को उसकी स्क्रीन देखने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाने पर उसे थप्पड़ मारने के लिए 8 डॉलर प्रति घंटे के लिए काम पर रखा है।
मनीष सेठी ने 2012 से ही महिला को नौकरी पर रखा है, लेकिन चर्चा आज इसलिए हो रही है क्योंकि नौ साल बाद टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने दो ‘फायर’ इमोजी का इस्तेमाल करके इस पर प्रतिक्रिया दी है। सेठी ने 2012 के विज्ञापन में लिखा था, ‘जब मैं समय बर्बाद कर रहा हूं, तो आपको मुझ पर चिल्लाना होगा या जरूरत पड़ने पर मुझे थप्पड़ मारना होगा।’
सेठी ने कारा को थप्पड़ मारकर उसकी काम करने की क्षमता बढ़ाने में मदद करने का श्रेय दिया था। उसके मुताबिक, ‘ज्यादातर दिनों में मेरी औसत काम करने की क्षमता लगभग 35-40% थी, जब कारा मेरे बगल में बैठी, तो मेरी क्षमता बढ़कर 98% हो गई।’
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…