नई दिल्ली : आज के समय में खाने-पीने के सामान से लेकर पेट्रोल-डीजल तक सब कुछ महंगा हो रहा है। लगातार बढ़ती महंगाई के दोर में आम आदमी की कमर तोड़ने वाली एक और खबर सामने आई है। देश में विद्युत सेक्टर की स्थिति खस्ताहाल है। देश भर में स्थापित विद्युत निर्माता कंपनियों साथ विद्युत वितरण कंपनियां भारी घाटे में चल रही हैं।

इस बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ईंधनों की कीमतों में भारी वृद्धि की संभावनाएँ जताई जा रही हैं। हमारा देश बहुत बड़ी मात्रा में कोयले का आयात करता है और देश में विद्युत निर्माण का प्रमुख साधन कोयला ही है। ऐसे में स्वाभाविक है कि जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ईंधनों की कीमतों में वृद्धि होगी तो विद्युत निर्माता कंपनियों की लागत भी बढ़ेगी। और इसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेबों पर होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर