बड़ी राहत : महंगाई से मिली राहत! LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती, आज से इतने रुपए हो गए सस्ते
बड़ी राहत : महंगाई से मिली राहत! LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती, आज से इतने रुपए हो गए सस्ते

नेशनल डेस्क। महंगाई की मार झेल रही देश की जनता को एक बार फिर बड़ी राहत मिली है। दरअसल आज से इंडेन का LPG सिलेंडर 198 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है। 1 जुलाई को इंड‍ियन ऑयल की तरफ से जारी कीमतों के अनुसार राजधानी द‍िल्‍ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 198 रुपये सस्ता हो गया।

ये हैं आज के ताजा रेट

द‍िल्‍ली में 30 जून तक 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 2219 रुपये में म‍िल रहा था। ज‍िसकी कीमत 1 जुलाई से घटकर 2021 रुपये हो गई है। इसी तरह कोलकाता में 2322 रुपये के मुकाबले अब यह स‍िलेंडर 2140 रुपये में म‍िलेगा। मुंबई में 2171.50 से घटकर कीमत 1981 रुपये और चेन्‍नई में 2373 से कम होकर कीमत 2186 रुपये पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ तेल कंपन‍ियों की तरफ से घरेलू गैस स‍िलेंडर में कंपन‍ियों की तरफ से क‍िसी तरह की राहत नहीं दी गई। 14.2 क‍िलो वाला गैस स‍िलेंडर द‍िल्‍ली में 1003 रुपये का म‍िल रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net