Bank Holidays Update : इस महीने कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holidays Update : इस महीने कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम, देखें छुट्टियों की लिस्ट

नेशनल डेस्क। आज से साल 2022 के 7वें महीने जुलाई की शुरूआत हो गई है। अगर आप इस महीने में बैंक से संबंधित कोई काम करने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है।

इस महीने में बैंक से संबंधित कोई काम है, तो आप जल्द ही निपटा लें। क्योंकि जुलाई महीने में लगभग आधे महीने बैंक बंद रहने वाला है। दरअसल, जुलाई माह में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

RBI ने जारी करती है छुट्टियों की लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने के लिए एक कैलेंडर तैयार करता है, जिसमें बैंक की छुट्टियों जानकारी होती है। देशभर के सभी बैंक जुलाई में 14 दिन नहीं खुलेंगे। अलग-अलग राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट भी अलग-अलग है। ये छुट्टियां त्योहार या खास अवसरों पर निर्भर करती हैं। जुलाई में गुरु हरगोबिंद सिंह जी का प्रकाश दिवस, ईद-उल-अजा (बकरीद), भानू जयंती आदि आ रही है।

देखें अवकाश की लिस्ट

  • 1 जुलाईः कांग (रथ यात्रा)-भुवनेश्वर
  • 7 जुलाई: खर्ची पूजा (अगरतला)
  • 9 जुलाई: ईद अल-अज़हा या बकरीद- कोच्चि, तिरुवनंतपुरम;
  • 11 जुलाई: ईद अल-अज़हा- श्रीनगर, जम्मू
  • 13 जुलाई: भानु जयंती गंगटोक
  • 14 जुलाई: बेहदीनखलम- शिलांग
  • 16 जुलाई: हरेला- देहरादून
  • 26 जुलाई: केर पुंजा – अगरतला
  • 3 जुलाई: पहला रविवार
  • 9 जुलाई: दूसरा शनिवार + बकरीद
  • 10 जुलाई: दूसरा रविवार
  • 17 जुलाई: तीसरा रविवार
  • 23 जुलाई: चौथा शनिवार
  • 24 जुलाई: चौथा रविवार
  • 31 जुलाई: पांचवां रविवार

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net