कर्नाटक में बड़ा रेल हादसा: तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन पर गिरी चट्टान, कई बोगियां डिरेल... 2348 यात्री थे सावर

टीआरपी डेस्क। Kannur Bangalore Express Derail : कर्नाटक में एक बड़ा रेल हादसा हुआ। कन्नूर बेंग्लुरु एक्सप्रेस की पांच बोगियां पटरी से नीचे उतर गईं। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा टोपपुरू-सिवदी के बीच हुआ। चट्टानों के गिरने से ट्रेन की पांच बोगियां पटरी से नीचे उतर गईं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ट्रेन में सवार थे 2348 यात्री थे सवार

साउथ वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक, केरल के कन्नूर से गुरुवार शाम 6.05 बजे रवाना हुई ट्रेन बेंगलुरु के यशवंतपुर की ओर जा रही थी। हादसा शुक्रवार को सुबह करीब 3 बजकर 50 मिनट पर हुआ। दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने कहा कि अचानक चट्टान गिरने से बीआई, बी2 (एसी थ्री टियर), एस6, एस7, एस8, एस9 और एस1ओ स्लीपर कोच पटरी से उतर गए। इस ट्रेन में कुल 2348 यात्री सवार थे।

राहत कार्य जारी

उन यात्रियों के लिए पंद्रह बसों की व्यवस्था की गई जो बेंगलुरु जाना चाहते थे। दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) और चिकित्सा उपकरण वैन के साथ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी बेंगलुरु और सलेम से मौके पर पहुंचे। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण तीन ट्रेन सेवाओं को डायवर्ट किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर