रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज निर्धारित समय पर राज्य के नए डीजीपी जुनेजा को पदभार सौंपा एवं शुभकामनाएं दीं। अवस्थी के स्थान पर नक्सल अभियान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को राज्य का नया पुलिस प्रमुख नियुक्त किया है।

विदित है कि गुरुवार को राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें राज्य के पुलिस महानिदेशक का पद स्पेशल डीजीपी को सौंपे जाने के साथ ही डीजीपी डीएम अवस्थी को राज्य पुलिस अधीक्षक अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का आदेश शामिल था।
जरुरत को ध्यान में रखकर किया गया बदलाव
राज्य के दो सीनियर आईपीएस अफसरों के पदभार में बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्पष्ट कर दिया था कि यह किसी तरह से भी पनिशमेंट पोस्टिंग नहीं है, बल्कि राज्य की जरुरत को ध्यान में रखकर बदलाव किया गया है, ताकि प्रशासनिक कसावट बनी रहे और अफसरों पर भी अतिरिक्त बोझ ना पड़े।
मुख्यमंत्री से की मुलाकात
सरकार के इस आदेश की परिपालना में आज छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी के तौर पर सीनियर आईपीएस अफसर अशोक जुनेजा ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले गुरुवार को आदेश जारी होने के बाद सीनियर आईपीएस अधिकारी अशोक जुनेजा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।
सशस्त्र बल और एसटीएफ का भी प्रभार
आदेश के अनुसार, विभाग के आदेश के अनुसार, राज्य शासन ने 1989 बैच के अखिल भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी जुनेजा को पुलिस महानिदेशक (पुलिस प्रमुख) का चालू कार्यभार सौंपा है। जुनेजा के पास नक्सल ऑपरेशन, एसआईबी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और एसटीएफ का भी प्रभार है।
2018 में नए डीजीपी रूप में नियुक्त हुए थे
छत्तीसगढ़ में 2018 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद 19 दिसंबर, 2018 को डीएम अवस्थी राज्य के नए डीजीपी नियुक्त किए गए थे।अवस्थी को महानिदेशक राज्य पुलिस अकादमी के पद पर पदस्थ किया है। अवस्थी भारतीय पुलिस सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…