यात्रीगण ध्यान दें: तिरोड़ा स्टेशन में होगा नॉन इंटरलॉकिंग के काम, नागपुर रूट की ये 5 ट्रेनें रद्द, देखें शेड्यूल

रायपुर/दुर्ग। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के तिरोड़ा स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इसके चलते बिलासपुर में नागपुर रूट की कई ट्रेनों को 29 व 30 नवंबर को रद्द कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल में नान इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा राह ह। यहां तिरोड़ा स्टेशन में राजनांदगांव-कलमना तीसरी रेल लाइन व ऑटो सिग्नलिंग का कार्य चल रहा है।

इतना ही नहीं इसके साथ ही साथ इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग कमिशनिंग का कार्य भी किया जा रहा है। इसे देखते हुए रेल प्रबंधन ने पांच गाडियों का परिचालन रद्द कर दिया है।

29 व 30 नवंबर को ये गाड़ियां रहेंगी रद्द

दुर्ग एवं गोंदिया स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया’ मेमू स्पेशल।
गोंदिया एवं इतवारी स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी’ मेमू स्पेशल।
इतवारी एवं गोंदिया स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया’ मेमू स्पेशल।
गोंदिया एवं दुर्ग स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग’ मेमू स्पेशल।
शालीमार एवं पोरबंदर स्टेशनों के मध्य चलने वाली 00914 पार्सल स्पेशल।