ब्रेकिंग: तड़के तीन बजे तक IP क्लब बार में परोसी जाती थी शराब, लायसेंस निरस्त करने राजधानी पुलिस ने आबकारी विभाग को लिखा पत्र

रायपुर । राजधानी के IP क्लब बार में बार बंद होने के समय के बाद भी तड़के तक ग्राहकों को शराब परोसे जाने शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर राजधानी पुलिस ने उपायुक्त आबकारी को पत्र लिख कर लायसेंस निरस्त करने की अनुशंसा कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि रायपुर के आईपी बार में बार खोलने और बंद करने के लिए निर्धारित समय की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां ग्राहकों को तड़के तीन बजे तक शराब परोसी जा रही है।

इस शिकायत की जांच के लिए रायपुर पुलिस ने बार के रिकॉर्ड चेक किए तो उससे पुष्टि हुई कि शराब की बिक्री तड़के तक जारी थी। शिकायत सही पाए जाने पर राजधानी पुलिस ने उपायुक्त आबकारी को पत्र लिख कर लायसेंस निरस्त करने की अनुशंसा की है।

खबर की पुष्टि करते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि बार को लेकर शिकायतें थी कि, अनुमति वाले समय के बावजूद खुला रहता है, सीएसपी को भेज तक रिकॉर्ड चेक कराए गए। सीसीटीवी फ़ुटेज से खुलासा हुआ कि रात तीन बजे तक बार में शराब उपलब्ध कराई जा रही थी। हमने बार लायसेंस को निरस्त करने पत्र भेजा है। फिलहाल आबकारी विभाग की ओर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।