कानपुर। Kalindi Express : उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार देर रात कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश नाकाम हो गई। ट्रैक पर एक LPG सिलेंडर, पेट्रोल की बोतल, माचिस और बारूद रखकर इसे उड़ाने की साजिश की गई। लेकिन, लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। लोको पायलट ने ट्रैक पर रखा सिलेंडर देख लिया। इसे देखकर लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए। ट्रेन सिलेंडर से टकराई, लेकिन सिलेंडर पटरी से हट गया और ट्रेन पटरी से उतरने से बच गई।

Kalindi Express : साजिश के तहत ट्रैक पर रखी बाहरी चीजें

पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेन को उड़ाने या पटरी से उतारने की साजिश की गई थी। पुलिस अफसरों ने कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर, बारूद, पेट्रोल की बोलत और माचिस रखा गया था। इस सिलेंडर को जानबूझकर ट्रेन के रास्ते में रखा गया था। शिवराजपुर के पास ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई ।

Kalindi Express : पेट्रोल की बोतल, बारूद और माचिस बरामद

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और रेलवे सुरक्षा बल ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, पुलिस ने पेट्रोल की बोतल, बारूद और माचिस भी बरामद की है। पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) इस घटना की पूरी जांच कर रहे हैं। साजिशकर्ताओं की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। जांच में मिले सुरागों के आधार पर पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

लोको पायलट की सूझबूझ से टल गया हादसा

Kalindi Express : ट्रेन के चालक ने समय रहते ट्रैक पर रखे सिलेंडर को देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाए। इसके बावजूद ट्रेन सिलेंडर से टकराई, लेकिन चालक की सूझबूझ से सिलेंडर पटरी से दूर हट गया। इससे बड़ा हादसा टल गया और किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। ट्रेन को करीब 20 मिनट तक घटनास्थल पर रोका गया। जांच के बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।