रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करीब 700 पुलिस के जवान, जिनमें एएसआई (Assistant Sub-Inspector), एसआई (Sub-Inspector), और अन्य पुलिस कर्मी शामिल हैं, माना पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में जुंबा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सभी जवान एक साथ छत्तीसगढ़ी गाने “हमर पारा तुंहर पारा” पर ताल मिलाकर जुंबा कर रहे हैं। यह नजारा न केवल मनोरंजन से भरपूर है बल्कि पुलिस कर्मियों के मानसिक तनाव को दूर करने और उन्हें फिट रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी एक हिस्सा है।

पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग के दौरान, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाता है। ट्रेनिंग के बाद, जवानों के लिए ऐसे फिटनेस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि वे अपने कार्य के दौरान होने वाले तनाव को कम कर सकें। जुंबा डांस भी इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है, जो उन्हें तनावमुक्त करने के साथ-साथ उनकी शारीरिक फिटनेस को भी बढ़ावा देता है।

वीडियो में पुलिस के जवानों की ऊर्जा और उत्साह देखने लायक है, जो इस बात का प्रमाण है कि ऐसे अनूठे और रचनात्मक तरीकों से उन्हें न सिर्फ फिट रखा जा रहा है, बल्कि उनकी मनोबल भी ऊंचा रखा जा रहा है। यह पहल छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों की फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।