रायपुर/रायगढ़। शहीद विप्लव त्रिपाठी और उनके परिवार का शव जिंदल एयरपोर्ट से रवाना हो कर रायगढ़ पहुंच गया है। एयरपोर्ट में मंत्री उमेश पटेल सहित जिले प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहें, इसके बाद उनका शव रायगढ़ लाया गया।


मुक्तिधाम में किया जाएगा अंतिम संस्कार
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार कल जारी हुए कार्यक्रमों में बदलाव हुआ है। अब शहीद का शव रायपुर की जगह सीधा रायगढ़ आएगा और फिर यहां पर शव को अंतिम दर्शन के लिए रामलीला मैदान में रखा जाएगा इसके बाद शहर भ्रमण करते हुए सर्किट हाउस के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

असम राइफल्स समेत स्थानीय पुलिस बल रहेंगे मौजूद
मुक्तिधाम या रामलीला मैदान में असम राइफल्स के जवानों द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इस अंतिम संस्कार में काफी लोगों के आने की उम्मीद है इसके लिए प्रशासन द्वारा इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान असम राइफल्स के जवान के अलावा स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…