रायपुर। कोरोना की रफ्तार धीमी होते ही प्रदेशभर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेकिन स्कूल खुलते ही एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं।

इसी कड़ी में बिरगांव के हायर सेकंडरी स्कूल में छात्रा कोरोना संक्रमित मिली है। स्कूल में कोरोना की सूचना मिलते ही पालकों में हड़कंप मचा है। तीन दिन तक स्कूल बंद करने की मांग की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की है। अफसर की माने तो प्रिंसिपल से बात हो गई है। स्कूल तीन दिन के लिए बंद किया जाएगा।
कल प्रदेश में मिले थे इतने मरीज – छग स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी. और 9 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…