Toasting Whiskey Glasses

मध्य प्रदेश : प्रदेश से टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया एक अजब फैसला सामने आया है। दरअसल प्रदेश के खंडवा जिले में अब शराब उन्हीं को दी जाएगी जिनका कोविड का टीकाकरण पूरा हो गया है। अर्थात जिसने वैक्सीन के दोनो डोज़ ले लिए हैं। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जा सके। हाल ही में वैक्सीनेशन को गति देने के लिए जिला प्रशासन ने बैठक की जिसमें यह बात निकल कर सामने आई कि लोग वैक्सीनेशन को लेकर खास रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ली है अब ऐसे ही लोगों को शराब की बिक्री की जाएगी।

आबकारी अधिकारी द्वारा जारी कीए गए आदेश के अनुसार खंडवा जिले में 55 देसी और 19 विदेशी शराब की दुकानें संचालित हैं। इन सभी दुकान के संचालकों को आदेशित किया गया है कि शराब की बिक्री सिर्फ एसे लोगों को ही की जाए जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ली है। ऐसे लोग जिनके वैक्सीनेशन नहीं हुए हैं उन्हें शराब क्रय कर पाने की सुविधा से वंचित रखा जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर