Railway Breaking: यात्रा से पहले जरूर पढ़ें यह खबर, रेलवे ने रद्द की सात सौ से भी अधिक ट्रेनें, ऐसे करें चेक
Railway Breaking: यात्रा से पहले जरूर पढ़ें यह खबर, रेलवे ने रद्द की सात सौ से भी अधिक ट्रेनें, ऐसे करें चेक

टीआरपी डेस्क। कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ चुके भारत में हालात अब नियंत्रण में है। लॉकडाउन की वजह से ही भारतीय रेल की सभी यात्री सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई थी। हलाकि प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। इसी दिशा में भारतीय रेल भी अपनी सेवाओं को सामान्य करने के लिए तेजी से काम कर रही है। रेलवे ने ट्रेनों को दिया गया ‘स्पेशल’ दर्जा भी हटा दिया है, इस फैसले के तहत रेलवे ने सीमित संख्या में ट्रेन चलाने का प्लान बनाया, जिन्हें नए नंबर के साथ ही ‘स्पेशल ट्रेन’ का दर्जा भी दिया गया।

अब अपने पुराने नंबर से ही चलेंगी ट्रेनें

देशभर में चलाई जाने वाली ट्रेनों को एक बार फिर उनके पुराने नंबर से चलाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने 31 और ट्रेनों के नंबर में बदलाव कर दिया है। इन ट्रेनों को गुरुवार, 18 नवंबर 2021 से उनके पुराने नंबरों के साथ ही चलाया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारीयों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर दिनांक 18 नवंबर, 2021 से 31 और स्पेशल रेलसेवाओं के सामान्य रेलसेवा के रूप में संचालन होने के कारण नम्बरों में परिवर्तन किया गया है।

देखें लिस्ट

  • गाड़ी संख्या 02473, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस रेगुलर नंबर 22473 से संचालित।
  • गाड़ी संख्या 02496, कोलकाता-बीकानेर रेगुलर नंबर 12496 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 02987, सियालदह-अजमेर रेगुलर नंबर 12987 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 02989, दादर-अजमेर रेगुलर नंबर 12989 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 04711, हरिद्वार-श्रीगंगानगर रेगुलर नंबर 14711 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 04712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार रेगुलर नंबर 14712 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 04818, दादर-भगत की कोठी रेगुलर नंबर 20484 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 09612, अमृतसर-अजमेर रेगुलर नंबर 19612 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 09614, अमृतसर-अजमेर रेगुलर नंबर 19614 से संचालित।
  • गाड़ी संख्या 09707, बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेगुलर नंबर 14702 से संचालित।
  • गाड़ी संख्या 02440, श्रीगंगानगर-नांदेड़ रेगुलर नंबर 12440 से संचालित।
  • गाड़ी संख्या 02464, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेगुलर नंबर 12464 से संचालित।
  • गाड़ी संख्या 02467, जैसलमेर-जयपुर रेगुलर नंबर 12467 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 02475, हिसार-कोयंबटूर रेगुलर नंबर 22475 से संचालित।
  • गाड़ी संख्या 02483, जोधपुर-गांधीधाम रेगुलर नंबर 22483 से संचालित।
  • गाड़ी संख्या 02485, नांदेड़-श्रीगंगानगर रेगुलर नंबर 12485 से संचालित।
  • गाड़ी संख्या 02497, श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली रेगुलर नंबर 22497 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 02977, एर्नाकुलम-अजमेर रेगुलर नंबर 12977 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 02979, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर रेगुलर नंबर 12979 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 04703, जैसलमेर-लालगढ़ रेगुलर नंबर 14703 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 04704, लालगढ़-जैसलमेर रेगुलर नंबर 14704 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 04709, बीकानेर-पुरी रेगुलर नंबर 20471 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 04717, बीकानेर-हरिद्वार रेगुलर नंबर 14717 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 04718, हरिद्वार-बीकानेर रेगुलर नंबर 14718 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 04722, अबहोर-जोधपुर रेगुलर नंबर 14722 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 04738, तिलक ब्रिज-भिवानी रेगुलर नंबर 14738 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 04739, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर रेगुलर नंबर 22463 से संचालित।
  • गाड़ी संख्या 04804, साबरमती-भगत की कोठी रेगुलर नंबर 14804 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 04812, दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर रेगुलर नंबर 14812 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 04820, साबरमती-भगत की कोठी रेगुलर नंबर 14820 से संचालित ।
  • गाड़ी संख्या 09684, चंडीगढ़-अजमेर रेगुलर नंबर 12984 से संचालित ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर