रायपुर। टेलिकॉम कंपनियां बीते दिनों से अपने यूजर्स को लुभाने के लिए आए दिन बाजार में नए और सस्ते प्लान पेश करते आई है। लेकिन इसी बीच कंपनी ने यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने अपने सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान समेत करीब आधा दर्जन डेटा और कॉलिंग प्लान में इजाफा किया है। इसमें कॉलिंग के साथ ही डेटा प्लान भी शामिल है।

कंपनी ने प्री-पेड के प्लान्स की कीमतों में करीब 20 से 25 फीसदी का इजाफा किया है। ऐसे में Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 99 रुपये में आएगा, जो पहले तक 79 रुपये में आता था। कंपनी द्वारा जारी की गई नई कीमतें 26 नवंबर से लागू होंगी।

इन प्लान की बढ़ी कीमत
- Airtel का सबसे सस्ता प्री-पेड प्लान 79 रुपये की जगह पर 99 रुपये में आएगा। इस प्लान में 28 दिनों की अधिकतम वैधता मिलेगी।
- Airtel के 149 रुपये वाले प्लान की जगह पर 179 रुपये देने होंगे। इस प्लान में डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
- Airtel के 219 रुपये वाले प्लान की जगह पर 265 रुपये देने होंगे। यह प्लान 28 दिनों की वैधथा के साथ डेली 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आएगा।
- Airtel का 598 रुपये प्लान की कीमत बढ़कर 719 रुपये हो गयी है। यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा दिया जाता है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…