मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में सड़क की मरम्मत को लेकर प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए वह के बच्चे समेत कई लोगों ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया है। दरअसल अरविंद विहार में रहने वाले लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए अलग-अलग तरीकों से विरोध किया और बड़ी संख्या में ठहाके लगाकर हंसने लगे।

उन्होंने स्थिति पर ध्यान आकर्षित करने के लिए योग भी किया और अन्य मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया। दरअसल यहां रहने वाले लोग अपनी कॉलोनी से गुजरने वाली क्षतिग्रस्त सड़क का उपयोग करते-करते थक गए थे और चाहते थे कि अधिकारी मामले का संज्ञान लें और कार्रवाई करें।
देखें वीडियो :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…