ग्रामीणों को सड़क सुविधा देने सरकार खर्च करने जा रही 140 करोड़ 80 लाख रूपये
ग्रामीणों को सड़क सुविधा देने सरकार खर्च करने जा रही 140 करोड़ 80 लाख रूपये

रायपुर। प्रदेश के बस्तर सरगुजा सहित विभिन्न जिलों में नवीन सड़कें तथा उच्चस्तरीय पुल-पुलियों के निर्माण व सड़क उन्नयन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खाद्य और संस्कृति मंत्री प्रस्तावित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इस प्रस्ताव में सरगुजा जिले के विभिन्न गावों में पक्की सड़क निर्माण के लिए नौ कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे जिले के सीतापुर-चिरंगा,घण्टाडही-गोविदपुर पहुंच मार्ग व पुल-पुलिया का निर्माण लिए सरकार 140 करोड़ 80 लाख रूपये खर्च करने वाली है।

इस कंपनी को दिया गया जिम्मा

बता दे की बस्तर सरगुजा सहित विभिन्न जिलों में नवीन सड़कें तथा उच्चस्तरीय पुल-पुलियों के निर्माण व सड़क किया जाना है इस विषय में रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कार्पाेरेशन लिमिटेड संचालक मंडल की बैठक हुई थी इस बैठक में सरगुजा जिले में 12 कार्यों के लिए प्रशासकीय अनुमोदन प्रदान किया गया था।

इसके साथ ही वर्तमान में 11 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की कर दी गई है। इससे जिले के सीतापुर-चिरंगा, घण्टाडही-गोविदपुर पहुंच मार्ग व पुल-पुलिया 140 करोड़ 80 लाख रूपये लागत से तैयार किया जाएगा। इनमें 9 सड़कों के निर्माण, उन्नयन व नवीनीकरण शामिल है। इन कार्यों की स्वीकृति पर मंत्री भगत ने मुख्यमंत्री आभार व्यक्त किया।

इन गावों में किया जाएगा निर्माण

  • जिले के सीतापुर-चिरंगा, घण्टाडही-गोविदपुर मार्ग में पुल पुलिया व सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत कार्यों में केरजू से एन.एच-43 पहुंच मार्ग,
  • पेंट से मैनपाट तक पहुंच मार्ग एवं पुल-पुलिया निर्माण कार्य,
  • सीतापुर चलता से हरांमार तक सड़क निर्माण पुल-पुलिया निर्माण कार्य,
    सीतापुर-बिसरपानी से सुपलगा, सोनतराई व्हाया भूसू गेरसा मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य,
  • दरिमा से मैनपाट,
  • अंबिकापुरदृदरिमा-नवानगर मार्ग (हवाई पट्टी एवं ब्लॉक मुख्यालय तक मुख्य मार्ग) निर्माण उन्नयन व नवीनीकरण कार्य शामिल है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर